RANCHI : मंदिरों के राजनीतीकरण के विरोध में श्री पहाड़ी मंदिर भोले बाबा की फ़ौज द्वारा बीते शुक्रवार की शाम को आक्रोश जुलूस निकाला गया। जुलूस पहाड़ी मंदिर से निकलकर अल्बर्ट एक्का चौक पर संपन्न हुआ। आक्रोश जुलूस में भक्तों ने मशाल जलाकर मंदिर में हो रहे राजनीतीकरण का विरोध किया।
जुलूस में शामिल भक्तों का साफ़ तौर से कहना है कि धार्मिक और ज्ञानी लोग जिन्हें धार्मिक ग्रंथों का ज्ञान है, उन्हें ही मंदिर की कमिटी में शामिल किया जाये और साथ ही वैसे लोग जो इस मंदिर की बहुत सालों से सेवा दे रहे हैं उनको पहले प्राथमिकता दी जाये। राजनीति से जुड़े हुए लोगों का यहाँ कोई काम नहीं है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided