भोजपुर में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह मनाया जा रहा है। जहां 1857 के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह में आसपास के लोग ही नहीं बल्कि बिहार और देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं। दुलौर स्थित विजयोत्सव कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में लोग हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर आज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इतिहास रचने की बात कह रहे हैं। जब कार्यक्रम में आ रहे लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विजयोत्सव को लेकर लेकर हम लोगों में काफी उत्साह है। हम सभी को गर्व है कि आज 1857 के महानायक वीर कुंवर की धरती पर आएं है।
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
आज यहां उपस्थित लोग पाकिस्तान का रिकार्ड तोड़ कर 1 लाख लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं जो काफी गर्व की बात है। वहीं इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री से लेकर बिहार के मंत्री विधायक और कार्यकर्ता सभी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं। सभा स्थल पर पहुंच रहे लोगों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया। जहां सुरक्षा का मॉनिटरिंग भोजपुर एसपी विनय तिवारी खुद कर रहे हैं। जब सुरक्षा को लेकर एसपी विनय तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यक्रम को लेकर काफी तत्पर है जहां सभी जगह भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Also Read : अमृत महोत्सव में शामिल हाेने आए अमित शाह, सीएम ने किया स्वागत