RAMGARH : झारखण्ड सरकार में मंत्री व डुमरी विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक बेबी देवी आज रामगढ़ रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में माँ भगवती की पुजा अर्चना करने पहुंची। इस मौके पर उनका स्वागत करने पुर्व विधायक ममता देवी व पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो एवं महागठबंधन के साथियों ने मंत्री बेबी देवी का स्वागत किया। मौके पर बुके देकर उनका स्वागत किया गया, साथ ही उन्हें जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided