बिहार के स्कूलों में चलने वाले मिड डे मील से जुड़ी शिकायतें सामने आती रहती है। कभी खाने में कीड़े मिलते हैं। कहीं खाना खाकर छात्र बीमार हो जाते हैं। तो कहीं अनाज की चोरी हो जाती है। अलग-अलग जिलों में मिड डे मील से जुड़ी हुई शिकायतों के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है। इसी कड़ी में नया मामला सहरसा से सामने आया है। जहां बच्चों के मिड डे मिल में कीड़ा मिला, जिसके बाद सभी बच्चों ने खाने को स्कूल में ही फेंककर विरोध जताया।
लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई जारी, अब तक 304 शिक्षकों और 25 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया
खाने में मिला कीड़ा
दरअसल ये पूरा मामला सौरबाजर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमान नगर का है। जहां मिड डे मील बच्चों को कीड़ा मिला, जिसके बाद बच्चों ने जमकर हंगामा मचाया। खाने से भरे प्लेट को बच्चों ने स्कूल परिसर में ही फेंक दिया। बता दें कि। इस स्कूल में एनजीओ द्वारा मिड डे मील का खाना पहुंचाया जाता है। लेकिन आज खाना परोसने के दौरान ही कीड़ा देखकर बच्चे भड़क गए।
बच्चों की शिकायत
बच्चों का कहना है कि उन्हें हमेशा ही खराब खाना परोसा जाता है। लेकिन जब वो इसकी शिकायत करते हैं तो उन्हें डांट कर भगाया दिया जाता है। पूरे मामले पर स्कूल के प्राचार्य और अध्यक्ष ने बताया कि बच्चों द्वारा शिकायत मिली है कि खाने में कीड़ा मिला है। अक्सर बच्चों द्वारा खाने की शिकायत की जाती है, वरीय अधिकारी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की गई है।