बगहा जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक पार्टी कार्यालय बगहा में आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के साथ-साथ 30 मई से 30 जून 2023 तक देशभर में चलने वाला महा जनसंपर्क अभियान पर विस्तृत चर्चा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी व संचालन जिला महामंत्री पंकज झुनझुनवाला ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुबन के विधायक राणा रणधीर सिंह रहे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे उपस्थिति रहें। साथ ही रामनगर विधायिका भागीरथी देवी व बगहा विधायक राम सिंह भी कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित रहें । बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संगठन को मजबूत करने व आगामी 30 मई से 30 जून 2023 तक चलने वाला विशेष कार्यक्रम महा जनसंपर्क अभियान पर विस्तृत चर्चा किया। साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में सभी को अवगत कराया।
नरकटियागंज: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब बरामद
सांसद सतीश चंद्र दुबे ने किया संबोधन
वहीं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग करने के लिए अपील किया। राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि वाल्मीकिनगर लोकसभा के हर पंचायत व बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की टोली के साथ जन संपर्क करूंगा। साथ ही केंद्र सरकार के सभी योजनाओं को जन-जन को अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राणा रणधीर सिंह ने केंद्रीय योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करने के साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया। बैठक को बगहा विधायक राम सिंह,रामनगर विधायिका भागीरथी देवी सहित जिला प्रभारी आनंद सिंह आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।
PM मोदी करेंगे महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत
बताते चलें कि आगामी 30 मई 2023 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महासभा को संबोधित कर इस महा जनसंपर्क अभियान को विधिवत शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम को 3 चरणों में विभाजित किया गया है। पहला चरण महा जनसंपर्क अभियान हेतु नियुक्तियां एवं कार्यसमिति पूर्ण करना है। जो अभी चल रहा है। दूसरे चरण में लोकसभा व विधानसभा स्तर पर गतिविधियां है। जिसके तहत “संपर्क से समर्थन”, विशाल जनसभा, प्रेसवार्ता ,प्रबुद्ध सम्मेलन, सोशल मीडिया इंफ्लूएसर मिट, व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ भोजन पर चर्चा, सभी सातों मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन,व योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
वहीं तीसरा चरण जो 20 जून से 30 जून 23 तक चलेगा जिसके तहत घर-घर महा- जनसंपर्क (बूथ पर गतिविधियां) चलाया जाएगा। जिसमें पार्टी का पूरा तंत्र इस जनसंपर्क में शामिल होगा। इस महा-जनसंपर्क अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना, व संगठन की सक्रियता सुनिश्चित करना है।बैठक में जिला प्रभारी आनंद सिंह ,लोकसभा प्रभारी बृजराज श्रीवास्तव, लोकसभा विस्तारक पन्नालाल साह,पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्रधर मिश्रा ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधुकर राय, सूरज सिंह, रत्येन्द्र नाथ तिवारी, सतीश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, वीरेंद्र तिवारी, चंद्र भूषण सिंह, अजय राय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी हृदयानंद दुबे, नंदकिशोर राम, सुजीत चौरसिया आदि उपस्थित रहें ।