बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक नल जल योजना का लाभ भैरोगंज पंचायत के वार्ड नंबर-4 के लोगों को नहीं मिल रहा है। नल-जल योजना को बिहार सरकार ने पंचायत वासियों के लिए शुद्ध पेयजल के लिए चालू कराया था, लेकिन अधिक जगहों पर नल जल योजना नाकाम साबित हो रही है। यही हाल बगहा प्रखंड के ग्राम पंचायत राज भैरोगंज का भी है। पंचायत वासियों को जल नल योजना से शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। जिसको लेकर पंचायत के अनुरक्षक कमलेश प्रसाद ने बगहा एसडीएम अनूपमा सिंह को आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज कराया है।
शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा नसीब
नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण इस भीषण गर्मी में पंचायत वासियों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। शिकायत मिलते ही बगहा एसडीएम अनुपमा सिंह ने बगहा एक बीडीओ कुमार प्रशांत को जांच पड़ताल कर जल्द से जल्द जल नल योजना को चालू कराने का निर्देश दिया है। उधर जांच मिलते ही बीडीओ कुमार प्रशांत ने संगीता देवी वार्ड नंबर 4 के वार्ड सदस्य को नल जल योजना चालू कराने का निर्देश दिया है। कुमार प्रशांत ने बताया कि अगर इस योजना को जल्द से जल्द चालू नहीं कराया गया तो वार्ड सदस्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।