शिक्षक सह बगहा नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर द्वारा पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन हेतु विभिन्न माध्यमों से समाज में जागरुकता फैलाया जा रहा है। शिक्षक सुनिल कुमार विद्यालय के बच्चों को भी जागरुक करने के लिए उन्हें समय-समय पर आवश्यक सुझाव तथा जानकारी देते रहते हैं। इसी क्रम में शिक्षक ने शनिवार को विद्यालय में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया द्वारा संचालित ‘पर्यावरण की पोटली’ कक्ष में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन व स्वच्छता आदि हेतु उन्हें ‘कबाड़ से जुगाड़’ करने के लिए प्रेरित करते हुए जानकारी दी। शिक्षक ने बताया कि ‘पर्यावरण की पोटली’ में बच्चों को पर्यावरण से संबंधित जानकारी दी जाती है, जिससे उनमें विषयगत जानकारी के साथ-साथ पर्यावरण की भी जानकारी हो। ‘कबाड़ से जुगाड़’ से न सिर्फ कचरा को कम किया जा सकता है। बल्कि इससे स्वच्छता, कचरा प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण भी होता है।