खबर पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले की बगहा (Bagaha) की है। जहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी। वहीं इस दुर्घटना में दर्जन भर से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। सभी घायल स्कूली बच्चों का अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इजाज चल रहा है। एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है जिसे रेफर कर दिया गया है।
चालक की गलती
ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक के गलती की वजह से यह हादसा हुआ। लोगों ने ट्रैक्टर ड्राईवर पर कार्रवाई की मांग की है. घटना बगहा के सेमरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रोड़ की बतायी जा रही है। आज सुबह हरिओम विद्या मंदिर कटकुईया के 12 स्कूली बच्चे वैन से स्कूल जा रहे थे। वहीं लक्ष्मीपुर रोड़ से तेज गति से ट्रैक्टर आ रही थी जो अनियंत्रित होने के कारण वैन से टकरा गई।
दर्जन भर बच्चे घायल
टक्कर लगते ही स्कूली वैन बच्चों सहित बगल के गढ्ढे में जा कर गिर पड़ी। जिसमें दर्जनों बच्चों को चोट आई और घायल हो गयें। एक बच्चे की स्थिति को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए दूसरे जगह रेफर कर दिया है। गंभीर रूप से बच्ची का नाम सलोनी कुमारी है जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया है। वहीं शेष अंजली कुमारी, साबीर अंसारी, निखिल कुमार, आराध्या कुमारी आदि का इलाज जारी है।