बगहा-2 प्रखंड के हरनाटांड़ स्थित राजकीयकृत राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय प्रागंण में शुक्रवार को जनजातीय शिल्पकार मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची बगहा एसडीएम अनुपमा सिंह ने जनजातीय मेला का उद्घाटन किया। क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार राजू ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य सुचारू आजीविका के अवसर सुनिश्चित कराना है। इसी कड़ी में आज मेला थारू जनजाति बाहुल्य हरनाटांड में लगाया गया है। जहां स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार की दैनिक उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई।
मेले का संयोजन ट्राइफेड ने किया
शैलेंद्र कुमार राजू ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ के सौजन्य से आयोजित इस मेले का संयोजन ट्राइफेड संस्था ने किया है। ट्राइफेड ट्राइफेड, जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अधीन भारत सरकार की संस्था है। मेले में लगभग 100 हस्तकला दुकान लगाया गया।उद्घाटन के पश्चात बगहा अनुमंडल अधिकारी डॉ अनूपमा सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने प्रोडक्ट के गुणवत्ता पर में ध्यान दें। क्योंकि अब आपका प्रोडक्ट केवल हरनाटांड़, बगहा व बिहार में ही नहीं इससे बाहर भी जाएगा।