[Team Insider]: मुंबई पुलिस(Mumbai Police) ने आज यानी 26 जनवरी बुधवार को मलाड में शासक टीपू सुल्तान(Tipu Sultan) के नाम पर एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम रखने का विरोध कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस बीच भाजपा की आलोचना करते हुए, कांग्रेस नेता और मुंबई के संरक्षक मंत्री असलम शेख ने कहा कि भगवा पार्टी ने आज “देश को बदनाम करने के लिए अपने गुंडे भेजे। बता दें की महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा की पिछले 70 सालों में टीपू सुल्तान के नाम पर कोई विवाद नहीं हुआ, आज बीजेपी ने देश को बदनाम करने के लिए अपने गुंडों को भेजा है और देश को विकास में बाधा बनने की कोशिश किया है।
भटकलकर ने दिया जवाब
कुछ दिनों पहले भाजपा विधायक अतुल भाटखलकर ने मलाड में खेल परिसर का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने का विरोध करने का संकल्प लिया था। अतुल भटकलकर ने कहा कि शिवसेना का हिंदुत्व फर्जी है। वह टीपू सुल्तान के नाम पर मलाड मैदान के नामकरण से अच्छी तरह वाकिफ है। हम धरना आयोजित करके इस उद्घाटन का कड़ा विरोध करेंगे। उन्होंने कहा की वह अन्य भाजपा नेताओं के साथ बुरा नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने वादा करते हुए कहा कि अगर हम बीएमसी में सत्ता में आए तो इस मैदान का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा जाएगा। वहीं भाजपा विधायक ने असलम शेख पर आरोप लगाया कि असलम वही व्यक्ति है जिसने 1993 के बॉम्बे बम विस्फोटों में दोषी आतंकवादी याकूब मेमन के समर्थन में पत्र लिखा था।
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता का ट्वीट
इस बीच, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने उन्होंने ट्वीट कर बताया कि शहर में शांति भंग करने के इरादे से परिसर का नामकरण टीपू सुल्तान के नाम पर किया जा रहा है। यह निश्चित रूप से हमारे मुंबई की शांति को बर्बाद करने के इरादे से किया जा रहा हैं. साथ ही उन्होंने इससे बचने की भी बात कही थी. यहीं नहीं उन्होंने महाराष्ट्र को एक संत भूमि बताया और कहा कि एक क्रूर बर्बर हिंदू विरोधी के नाम पर एक परियोजना का नामकरण करना काफी निंदनीय है।