Team Insider: देश सहित बिहार(Bihar) में कोरोना के तीसरी लहर(Third Wave) तेजी से बढ़ रही हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने मकर संक्रांति(Makar Sankranti) के अवसर पर लोगों के सामूहिक गंगा स्नान पर रोक लगा दी है। वहीं अन्य नदी और तालाबों में भी लोग सामूहिक स्नान नहीं कर पाएंगे। इस आदेश का सही से पालन हो इसलिए सभी गंगा घाटों पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
गंगा में सामूहिक स्नान की मनाही
बता दें की 13 जनवरी गुरुवार को डीएम और एसएसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। जिसके माध्यम से सभी जिले के एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। वहीं जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटनावासियों से अपील की है कि गंगा में सामूहिक तौर पर स्नान ना करें। बता दें की बढ़ते संक्रमण को लेकर ही जिला प्रशासन ने यह अहम फैसला लिया है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है की एक जगह पर लोग भीड़ एकत्रित न करें ।
जिला प्रशासन हुई सख्त
बता दें कि मकर संक्रांति पर हर साल हजारों की संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कोरोना गाइडलाइन के कारण जिला प्रशासन ने बेहद सख्ती दिखाई है। नतीजा यह है कि सारे घाट पर सिर्फ कुछ गिने चुने लोग ही पहुंचे हैं। गंगा में मकर संक्रांति त्योहारो पर प्राइवेट नावों के परिचालन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। दरअसल इस पर्व में जहाँ गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ती थी। वहीं इस वर्ष कोरोना संक्रमण ने ग्रहण लगा दिया है। गंगा घाट सुनसान पड़ा है। जबकि लोग घरों में ही मकर संक्रांति का त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं।