बांग्लादेश हिं’सा का बिहार पर लगातार असर देखने को मिल रहा है। पहले कपड़ा कारोबार और अब मछली कारोबार पर इसका असर देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा कि बंगलादेश में चल रहे बवाल के बीच 150 टन मछलियों के ट्रांसपोर्ट पर ग्रहण लग गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार से प्रतिदिन बंगाल के रास्ते करीब 150 टन मछलियां बांग्लादेश जाती थीं। इसमें खगड़या, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, नवगछिया, कटिहार आदि से बड़े पैमाने पर निर्यात होती थीं। वहां से बेहतर दाम मिलते थे। वहीं, अब पिछले एक हफ्ते से कोसी, सीमांचल, मिथिलांचल, पूर्वी बिहार की मछलियां नहीं भेजी जा रही हैं। बांग्लादेश के आयातकों (इम्पोर्टर) ने शांति-व्यवस्था पटरी पर लौटने तक सौदा बंद कर दिया है।
इस संबंध में कोलकाता स्थित एक्सपोर्टरों से कहा कि हालात ठीक होने पर दोबारा कारोबार करेंगे। अब सावन खत्म होने पर है। तीन दिन बाद बिहार में ही मछलियों की खपत बढ़ने लगेगी। ऐसे में स्थानीय मछलियां भरपूर मात्रा में बाजार में उपलब्ध रहेंगी।