CHATRA : कोयलांचल में प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को लगा बड़ा झटका लगा है। सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में दो सबजोनल कमांडर समेत पांच नक्सली गिरफ्तार किये गए हैं साथ ही हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है। टीएसपीसी का सबजोनल कमांडर प्रभात उर्फ विरासत उर्फ प्रेम कुमार गंझू, सबजोनल कमांडर विशु उर्फ अशोक गंझू, सक्रिय सदस्य अरुण प्रजापति, नरेश कुमार भोक्ता व जितेंद्र कुमार रजक नामक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
01 एके-56 राइफल, 01 सेमी ऑटोमेटिक एसएलआर राइफल, 01 यूएस मेड m1 राइफल, ।315 बोर का 01 रायफल, दो देशी कट्टा, 5 मैगजीन, विभिन्न कैलिबर का 275 राउंड जिंदा गोली, लेवी मांगने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का 10 मोबाइल फोन, टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का 88 नक्सली पर्चा और एक पिट्ठू बैग भी ज़ब्त किया गया है। एसपी द्वारा गठित पिपरवार, टंडवा और सिमरिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तार नक्सली कोयलांचल में घटना को अंजाम देकर कोल व्यवसाईयों एवं रेलवे संवेदकों को डरा धमकाकर लेवी वसूली समेत विभिन्न दुर्दांत मामलों के आरोपी है। एसपी राकेश रंजन ने in सारी जानकारी की पुष्टि की।