[Team Insider]: उत्तर प्रदेश में विधानसभा (UP Elections) चुनाव का बिगुल शनिवार 8 जनवरी को बज गया है। चुनाव आयोग ने चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश का सियासी पारा चढ़ने लगा है। सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग के फैसले का सम्मान और पालन करने की बात कही है। तारीखों के एलान के साथ हीं उत्तरप्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Moral Code of Conduct) भी लागू हो गया है। इसके लागू होते ही नगर निगम लखनऊ में पार्टियों के बैनर, पोस्टर भी उतारे जाने लगे हैं।
लखनऊ नगर निगम कर रही है कार्रवाई
राजधानी लखनऊ के सभी ज़ोन में ज़ोनल अधिकारी के नेतृत्व में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, वॉल पेंटिंग आदि हटाने की कार्यवाही शुरू दी गयी है। सभी ज़ोनल अधिकारी और अधिशासी अभियंता अपनी टीमों के साथ आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने में जुट गए हैं। लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने कहा कि राज्य में चुनावी तारीखों की घोषणा हो चुकी है। अब सभी पार्टियों के जो बैनर, पोस्टर लगे हैं उन्हें हटाया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए हमें इसका पालन करना है।