सीएम नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, आशा है कि बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा का यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि लाएगा।
बिहार विधानसभा में मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना
देश भर के सभी लोग बसंत पंचमी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाते हैं। मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना कर की पूजा अर्चना करते हैं। खासकर छात्रों एवं युवा में सरस्वती पूजा का काफी उत्साह रहता है। राजधानी पटना स्थित बिहार विधानसभा में भी मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गई। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। वहीं उन्होंने कहा कि आज हम सभी मां की अराधना करते हैं और बुद्धि विद्या मांगते हैं। मां के आशीर्वाद से हम आगे बढ़ते रहते हैं।
मां सरस्वती की आराधना करते चिराग पासवान।
संस्थानों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन
आज छात्र-छात्राओं का त्योहार सरस्वती पूजा है। इसे बसंत पंचमी (Basant Panchami) भी कहा जाता है। मां सरस्वती को को विद्या दायिनी भी कहा जाता। मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से शिक्षण संस्थानों में किया जाता है। पटना के कई शिक्षण से संस्थान, कोचिंग, स्कूलों में आज सरस्वती पूजा की धूम देखी गई। हालांकि कोरोना गाइडलाइंस (corona guidelines) को देखते हुए कई संस्थानों में सादे ढंग से सरस्वती पूजा किया गया तो कई संस्थानों में छात्र-छात्राएं मां सरस्वती की पूजा के बाद डांस मस्ती कर झूमते नजर आए। सबसे ज्यादा मनोरम दृश्य छोटे छोटे बच्चों में देखा गया। छोटे-छोटे बच्चे भी सरस्वती पूजा का खूब आनंद उठाये। बच्चे भक्ति भाव से माँ सरस्वती की आराधना करते नजर आए।