भाजपा और राजद दोनों राजनीतिक रूप से एक दूसरे के घोर विरोधी हैं। लेकिन बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के पांच फाइनलिस्ट में से एक एल्विश यादव के नाम पर दोनों एक हो गए हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता एल्विश यादव के लिए जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर रहे हैं । ताकि एल्विश यादव बिग ओटीटी सीजन-2 के विजेता बने। सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि बिहार के एक मंत्री के उपर भी बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 का खुमार चढ़ा हुआ है और वो भी एल्विश यादव के लिए वोट की अपील कर रहे हैं । जबकि बिहार की रहने वाली मनीषा रानी भी एक फाइनलिस्ट हैं।
कांग्रेस सांसद सुरजेवाला का विवादित बयान, कहा BJP को वोट देने वाले हैं राक्षस
आज होगा बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 का फाइनल
वैसे नेताओं का वोट के लिए अपील करना कोई हैरानी की बात नहीं है। इस बार मामला थोड़ा अलग बिहार के भाजपा और राजद के नेता चुनाव के लिए वोट की अपील नहीं कर रहे बल्कि एक रियलिटी शो के विजेता के चयन के लिए कर रहे हैं । दरअसल आज बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 का फाईनल होना है । पांच फाइनलिस्ट एल्विस यादव, अभिषेक मल्हान,मनीषा रानी, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे में से वो विजता बनेगा जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे । चूंकि एल्विश यादव एक खास जाति वर्ग से आते हैं इसलिए उनके नाम पर बिहार के नेता और मंत्री वोट देने की अपील कर रहे हैं। वो चाहे भाजपा के नेता हो या फिर राजद के सभी एक सुर से एल्विश के समर्थन में हैं ।
BJP और RJD एल्विश के समर्थन
राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव भी एल्विश यादव के सपोर्ट में हैं । उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है “Elivish yadav I support you” । जिसके बाद से तेजप्रताप यादव के कई समर्थक राजद नेता और कार्यकर्त्ता भी एल्विश यादव के सपोर्ट में उतर गए हैं । वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने भी एल्विस यादव के समर्थन में वोट करने की अपील की है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि “बिगबॉस ओटीटी सीजन 2 के फाइनल में पब्लिक वोटिंग से विजेता तय होगा। हम सभी प्रखर राष्ट्रवादी युवा भाई एल्विश यादव को जीताने के लिए जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड कर बिना देरी किए अधिक से अधिक संख्या में वोट करें।
क्षेत्रवाद पर जातिवाद हावी
जिस तरह से बिहार के नेता एल्विश यादव के समर्थन में वोट करने की बात कर रहे हैं। उसने एक और बहस को जन्म दे दिया है । वो बहस क्षेत्रवाद वर्सेज जातिवाद का है । इसलिए क्योंकि पांच फाइनलिस्ट में से एक बिहार के मुंगेर की रहने वाली मनीषा रानी भी हैं । लेकिन बिहार के होने के नाते नेता उसके समर्थन में वोट करने की अपील नहीं कर रहे । बल्कि एक खास जातिवर्ग से आने वाले एल्विश यादव के लिए जमकर वोट मांग रहे हैं । बिहार के नेताओं और मंत्रियों की अपील का कितना असर होगा ये तो बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता के नाम की घोषणा के बाद ही सामने आएगा ।