बिहार में क्रिकेट खिलाड़ी आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर विवाद में घिरते दिख रहे हैं। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों पर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना थाने में FIR दर्ज कराई हैं। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के सदस्य रहबर आबदीन ने खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि बिहार क्रिकेट जगत में कुछ लोगों का एक गिरोह है. इस गिरोह के मुखिया और सदस्य न सिर्फ खुद सोशल मीडिया समेत अन्य फोरमों पर गैर मर्यादित टिप्पणियां कर रहे हैं बल्कि दूसरे खिलाड़ियों को भी उकसा रहे हैं।
सहरसा अस्पताल व्यवस्था की लापारवाही से हुई बुजुर्ग की मौ’त
गाली गलौज करने वाले खिलाड़ियों को किया जाएगा निलंबित
पटना में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित समिति ने करीब तीन दर्जन खिलाड़ियों के खिलाफ FIR दर्ज करायी है। रहबर आबदीन ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कुछ पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी सोशल मीडिया पर उनको गाली गलौज से लेकर जान से मारने की धमकी तक की बातें लिखते हैं। जिससे तंग आकर उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा हैं कि अब कोई भी खिलाड़ी और पदाधिकारी ऐसा करते हुए पाये जायेंगे तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए छह साल के निलंबित कर दिया जायेगा।
BCA के सदस्य ने खिलाड़ियों को दी नसीहत
रहबर आबदीन ने कहा कि खिलाड़ी क्लब के पदाधिकारियों समेत पटना क्रिकेट के शुभचिंतकों को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है लेकिन वे उचित फोरम पर और उचित तरीके से ही बात रख सकते हैं। वो इस तरह से सोशल मीडिया पर गाली-गलौज नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि ये भी देखने को मिला है कि पटना जिले में क्रिकेट के संचालन के लिए बनी तदर्थ समिति से किसी न किसी रूप में जुड़े लोग भी सोशल मीडिया पर गाली गलौज और धमकी देने में लगे हैं. उनके लिए सख्त निर्देश है कि वे ऐसा ना करें। इसके साथ ही उन्होंने पटना जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत सभी क्लबों के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों को कहा है कि वे किसी के बहकावे में न आयें और ऐसी चीजों से अपने आपको दूर रखेंगे। ऐसी बातों से किसी खास व्यक्ति की बदनामी नहीं होती है बल्कि क्रिकेट बदनाम होता है।