बिहार में शिक्षा नियुक्ति के लिए 14 से 15 जुलाई तक के लिए शुरू होगा प्रमाणपत्र का सत्यापन। जिसमे अभ्यार्तियों को बुलाया जाएगा। सत्यापन के बाद 25 से 27 जुलाई तक काउंसिलिंग का प्रोसेस चलेगा। यह काउंसिलिंग विभिन्न नियोजन इकाइयों द्वारा किया जाना है।
वेरिफिकेशन स्थल पटना में
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया है जिसके मुताबिक नियोजन इकाई। नगर परिषद मसौढ़ी में आने वाले सभी अब्यार्थियों का मूल प्रमाणपत्र मिलान 14 से होगा। यह मिलान पटना के शाश्त्री नगर के राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय को तय किया गया है। साथ में नगर पंचायत फतुहा, नगर पंचायत खुसरूपुर के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान भी शाश्त्री नगर के राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय को ही तय किया गया है।
2017-19 के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे
इस प्रोसेस में 2017-19 के अभ्यर्थी भी काउंसिलिंग में शामिल होंगे। एक याचिका की सुनवाई करते हुए नियोजन इकाइयों ने जून महीने की शुरुआत में प्रथम पखवारे में शामिल किया गया था।