JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में 29 अप्रैल से स्वछता पखवाड़ा की शुरुआत की गई। यह पखवाड़ा 15 मई तक जारी रहेगा। इसके तहत जिला मुख्यालय सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्रामीण इलाकों को शहर की तरह स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यशाला में विभागों के अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने चर्चा की। इस दौरान पेयजल स्वछता प्रबंधन के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी देते हुए कहा कि इस पखवाड़े के तहत अलग अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसके माध्यम से सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। ठोस कचरा और गीला कचरा के उचित प्रबंधन की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाएगी।