बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के चनायन बांध स्थित साही फुलवारी में आम की रखवाली कर रहे मिर्जापुर निवासी लक्ष्मण पासवान की हत्या चाकू से गोदकर और लाठी से पीट-पीटकर कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से लाठी एवं गमछा को बरामद किया है। मृतक लक्ष्मण पासवान मुफस्सिल थाना के मिर्जापुर गांव निवासी टेकमन पासवान का 50 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण पासवान बताया जा रहा है।
बेतिया: चुलाई शराब बाप-बेटा गिरफ्तार, 22 लीटर चुलाई शराब बरामद