28 मई से लेकर एक जून तक चलने वाली पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण, दिनेश कुमार राय ने किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि अभियान के दौरान 1442 टीम 695703 घर का भ्रमण कर 809833 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। अभियान के दौरान घर-घर टीम के अलावा ट्रांजिट टीम 256 एवं मोबाइल टीम 8 को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य को सफल पूर्वक संपन्न कराने हेतु 525 सुपरवाइजर को लगाया गया है। इनके अलावा जिला स्तरीय से लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी पर्यवेक्षण कार्य में लगाया गया है। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, एसएमओ डब्ल्यू एचओ, एसएमसी यूनिसेफ, ईपीडीएमयोलॉजिस्ट, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सकते अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।