गौनाहा प्रखंड के किसान सभागार में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीएओ विजय प्रताप ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी लाईसेंसधारी उर्वरक दुकान से उर्वरक खरीद पर दुकनदार द्वारा सरकारी रेट से ज्यादा पैसा लेने की शिकायत अविलंब करें। उस दुकनदार पर तुरंत कारवाई करते हुए उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा। बैठक में उपस्थित दुकनदार बैजनाथ पंजियार ने कहा कि पहले उर्वरक का रैक बेतिया मे लगता था। उसे वहां से हटा कर मोतीहारी कर दिया गया है। जिससे दुकनदारों को खाद लाने मे परेशानी होती है। दुकनदारों ने बीएओ से अनुरोध किया कि मोतीहारी की जगह पुनः बेतिया मे उर्वरक का रैक लगवाया जाए। मौके पर बीसीओ अजय कुमार, श्याम बिहारी, दिनेश साह, बृजबिहारी वर्मा आदि उपस्थित थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided