बिहार के अस्पतालों में भी अब मरीज सुरक्षित नहीं है। बेतिया में कुत्ते का आतंक तेजी से बढ़ने लगा है। ताजा मामला जीएमसीएच से सामने आ रहा है। जहां जीएमसीएच में लावारिस मरीज को कुत्ते नोंच रहे थे। बताया जा रहा है कि मरीज अस्पताल की छत से गिर गया था और उसे कुत्ते नोंचकर खा रहे थे। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वो मरीज जीएमसीएच में भर्ती नहीं था। सुबह में गार्डों ने उसे देखा तो कुत्तों को भगाकर शव को सुरक्षित किया।
दरअसल, सोमवार को बेतिया जिले के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) परिसर में सोमवार सुबह करीब 25 साल के मरीज का शव मिला। कुत्तों ने मरीज की गर्दन व सिर के पीछे के हिस्से को नोचकर खा लिया था। सुबह गार्डों ने कुत्तों को भगाकर शव को निकाला।
वहीं, आशंका जतायी जा रही है कि रविवार रात में मरीज छत से गिर गया होगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखवा दिया है। अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी राम कुमार पासवान ने बताया कि मरीज के दाहिने हाथ पर बलिस्टर गोंदा हुआ था। बाएं हाथ में पानी चढ़ाने के लिए लगाए जानेवाला निडिल लगा हुआ था। उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।