नगर निगम, बेतिया के अनुबंधित सफाई एजेंसी पाथेया की कार्यशैली पर मेयर गरिमा देवी सिकारिया काफी सख्त हैं। उन्होंने नगर आयुक्त शंभू कुमार को पत्र लिखकर सफाई एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है। साथ हीं जबाव नहीं देने पर 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की बात कही है। गरिमा देवी सिकारिया ने सफाई एजेंसी से पांच बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।
48 घंटे के अंदर मांगा जबाब
एजेंसी को राशि का भुगतान मीट्रिक टन कचरे के वजन के आधार पर होता है। गरिमा देवी ने बताया कि गलत तथ्यों के साथ एजेंसी ने सदन के पटल पर बिना किसी कवरिंग लेटर या संबोधन के साथ अचानक रिपोर्ट प्रस्तुत किया है। जिसका कोई मतलब नहीं था। एजेंसी से दिए गए रिपोर्ट का आधार बनाकर बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में घंटों हंगामा होता है। एजेंसी के ऐसे काम से नगर निगम प्रशासन की छवि खराब हो रही है। इसको गंभीरता से लेते हुए मेयर ने स्पष्टीकरण की मांग की है। अगर स्पष्ट रूप से बात नहीं रख पाते तो ऐसी स्थिति में एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।