बेतिया के VTR के आस-पास के इलाके में जंगली जानवरों का खौफ बना रहता है। अक्सर जंगली जानवर आवासीय इलाके में घुस जाते हैं। इसी तरह का एक और मामला शनिवार को सामने आया है। एक बार फिर एक बाघ VTR से आवासीय इलाके में पहुंच गया था। वो एक घर में घुसा हुआ था। जिसे लेकर वहां रहने वाले लोगों में डर का माहौल था। इस बात की सूचना मिलते वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई । वन विभाग की टीम काफी मशक्कत के बाद बाघ का रेस्क्यू कर लिया । जिस घर में बाघ छिपा है उसे चारों तरफ से घेर दिया गया था। वन विभाग टीम किसी को भी घर के आसपास जाने नहीं दे रही थी। उसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया। गनीमत ये है कि बाघ को मोतियाबिंद था जिस कारण वो किसी का शिकार नहीं कर सका।
केजरीवाल से बनेगी नीतीश की बात? आज फिर से होगी मुलाकात
राजगीर में होगा इलाज
दरअसल ये पूरा मामला गौनाहा प्रखंड के रूपवालिया गांव का है। यहां के रहने वाले कमलेश उरांव के घर में बाघ शनिवार की सुबह 5 बजे घुस गया था। घर में एक महिल और तीन बच्चे थे। बाघ ने महिला पर हमला किया लेकिन महिला अपनी जान बचा कर भगाने में कामयब रही। इसके बाद वन वभाग की टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंची। करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग के टीम बाघ का रेस्क्यू करने में सफल रही। वन विभाग की 60 लोगों की टीम ने मिल कर बाघ का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद उसे पटना जू लाया गया। जहां पता चला कि बाघ के दाहिनी आँख में मोतियाबिंद है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी वजह से बाघ शिकार नहीं कर पाया। अब बाघ को इलाज के लिए राजगीर ले भेजा गया है।