Bhagalpur Airport News: केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के भागलपुर के लोगों की बहुत पुरानी एयरपोर्ट की मांग को मान लिया है, कैबिनेट की मंजूरी के बाद एयरपोर्ट के निर्माण के लिए विमानन मंत्रालय की तरफ से जमीन के चयन का निर्देश मिला है। इधर जिला प्रशासन ने पहले गोराडीह में 620 एकड़ जमीन को चिन्हित कर रिपोर्ट मंत्रालय को भेज दी है, हालांकि मंत्रालय ने एयरपोर्ट के निर्माण के लिए सुल्तानगंज में भी जमीन चयन का निर्देश दिया।
विमानन मंत्रालय की तरफ से सुल्तानगंज में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जमीनन चयन का निर्देश मिलने के बाद प्रशासन ने यहां 855 एकड़ जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट भेज दी, दोनों जमीन की जांच चल रही है। कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा 7 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट मांगी है, हाल ही में जल संसाधन विभाग की तरफ से सुल्तानगंज के जमीन की जांच भी गई है।
भागलपुर में बनने वाले इस एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जिले के सांसद आमने-सामने आ गए हैं, एक तरफ जहां डिप्टी सीएम ने सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनाने की बात कही तो वहीं सांसद गोराडीह में एयरपोर्ट बनाने को लेकर पत्र लिखे हैं। स्थानीयों का कहना है कि ‘अधिक चांस है कि सुल्तानगंज में ही एयरपोर्ट बनेगा, यहां बनने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। वहीं कई जिले यहां से कनेक्ट होते हैं. सुल्तानगंज पुल बन जाने के बाद गंगा पार के कई जिले की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी, फिलहाल एयरपोर्ट का निर्माण कहां होगा इसका आखिरी फैसला मुख्यमंत्री करेंगे। वहीं इस पूरे मुद्दे पर सीएम आवास फाइनल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है।’
पिछले दिनों पटना में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा था कि ‘भागलपुर में बनने वाला एयरपोर्ट सुल्तानगंज में बनेगा और इसका नाम अजगैबीनाथ एयरपोर्ट नाम रखा जाएगा। वहीं अगर यह एयरपोर्ट गोराडीह में बनता है तो इसका नाम सिल्क सिटी एयरपोर्ट रखा जा सकता है।’