रविवार को भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा अगुवानी पुल का बड़ा हिस्सा गिर गया। 14 महीने पहले भी ये पुल एक बार गिरा था। पुल के गिरने के बाद से ही वहां अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता पहुंच रहे हैं। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अश्यक्ष पप्पू यादव भी वहां पहुंचे। उन्होंने एसडीओ को फ़ोन कर जल्द से जल्द कारवाई करने की मांग की। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने पुल निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने व एफआईआर कर कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सिंगला कंपनी पर 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए ।
कंपनी पर हो कार्रवाई
पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जानी चाहिए। यदि जांच नहीं होती है तब ये समझिए दाल में काला है। उन्होंने कहा कि पुल गिराने की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए। वही पुल निर्माण करने वाली एसपी सिंगला कंपनी पर भी पप्पू यादव जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारियों को पहले से ही ए पता था कि पुल टूटने वाला है। इसलिए कर्मचारियों और मजदूरों को इसकी जानकारी दिये बिना सारे इंजीनियर और अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए लेकिन कर्मचारी वही फंसे रह गये। सबसे पहले एसपी सिंगला कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर देना चाहिए। साथ ही 302 के तहत हत्या का मुक़दमा भी दर्ज होना चाहिए।