बिहार सीएम नीतीश कुमार के चहेते विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार वायुसेना के पूर्व सार्जेंट नंदन कुमार यादव ने उनपर 13 बीघा जमीन के विवाद को लेकर आरोप लगाते हुए नवगछिया एसपी को आवेदन देकर न्याय और सुरक्षा की मांग की है।
नंदन कुमार यादव ने शुक्रवार को एसपी को आवेदन देते हुए कहा कि ‘रंगरा इलाके की 13 बीघा जमीन के विवाद में विधायक दूसरे पक्ष के लोगों को जबरन मेरी जमीन पर कब्जा दिला रहे हैं। दूसरे पक्ष के लोगों ने जमीन की फर्जी रसीद कटा रखी है। शुक्रवार की शाम सीओ कार्यालय जबरन खुलवा कर विधायक उस पक्ष के लोगों के साथ सीओ पर दबाव बना रहे थे। ऐसी जानकारी पर अपने लोगों के साथ वहां पहुंचा तो विधायक ने कहा अभी जमीन ही कब्जा करवाए हैं, जान भी मार देंगे। विधायक की धमकी से मैं और मेरे परिवार वाले भयभीत है, इसलिए जानमाल की सुरक्षा करें और न्याय दिलाएं।’
इधर विधायक गोपाल मंडल ने नंदन के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं हमेशा कमजोर लोगों का साथ देता हूं। वायुसेना के पूर्व सार्जेंट नंदन कुमार यादव ने ही फर्जी तरीके से विकलांग चंद्रेश्वरी यादव की जमीन का रसीद कटा रखी है। वह चंद्रेश्वरी और अन्य लोगों की जमीन पर अपना दावा कर उन्हें धमका रहा था। दूसरा पक्ष मेरे पास आया था, हमने सीओ को कहा है कि दोनों पक्षों को शनिवार को लगने वाले शिविर में दस्तावेज के साथ बुलाकर जांच करें और फैसला करें। जिसकी जमीन होगी उसे दे दें।’