[Team Insider]: नालंदा (Nalanda) में जहरीली शराब से मौत के बाद एंटी लिकर स्क्वायड (anti liquor squad) के द्वारा हबीबपुर (Habibpur) थाना क्षेत्र के करौडी बाजार में एक घर से एंटी लिकर री स्क्वायड के द्वारा भारी संख्या में देशी शराब घर के तहखाने से बरामद हुआ। जिसमें भारी संख्या में देशी शराब के साथ-साथ शराब बनाने के उपकरण की बरामदगी एंटी लिकर स्क्वायर के द्वारा की गई। वहीं सरकार का निर्देश है कि जिस थाना क्षेत्र में शराब की बरामदगी होगी वहां के प्रभारी इसके लिए दोषी पाए जाएंगे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided