भागलपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर कृषि व उद्यान विभाग के तरफ से भागलपुर के बगीचों से लाकर बुधवार को आम की ग्रेडिंग के बाद पैकेजिंग कर दी गई। जिसके बाद आज 1000 पैकेट में 50 क्विंटल जर्दालू आम (Jardalu Mango) को दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा गया है। हालांकि इसे भागलपुर जंक्शन से ट्रेन के जरिए भेजा गया है।
सीएम नीतीश ने भेजा तौफा
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की तरफ से गुरुवार को 1000 पैकेट गणमान्य लोगों के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस से भेजा जा चुका है। वहीं उद्यान विभाग के सहायक निदेशक विकास कुमार ने बताया कि आमों की गुणवत्ता की जांच बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने की है। जिसके बाद हर पैकेट में 20 आम पैक किए गए है।