आज भागलपुर में नीतीश सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन कोर्ट में हाजिर हुए। भागलपुर कोर्ट में 2009 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पेशी हुई। कोर्ट में पेशी के बाद उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद से अधिकारियों की मनमानी बढ़ जाती है। उन्होंने आगे कहा कि खासकर जब बड़ा नेता खड़ा हो तो अपनी पब्लिसिटी बढ़ाने को लेकर जानबूझकर आचार संहिता का केस ठोक देते हैं।
उद्योग मंत्री ने कोर्ट में खुद बात रखी
शाहनवाज हुसैन ने 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में मजिस्ट्रेट साहब के यहां खुद से अपनी बात आज रखी। वहीं शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कोर्ट के फैसला आने के बाद उक्त अधिकारियों को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त अधिकारी जानबूझ कर मनमानी करते हैं और आचार संहिता का जो पावर होता है उसका गलत दुरूपयोग करते हैं।
फेमस होने के लिए मंत्रियों पर मुकदमा
बता दें कि शाहनवाज हुसैन पर आरोप है कि साल 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन एसडीओ ने अचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए शाहनवाज हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं कोर्ट ने 21 अप्रैल को शाहनवाज हुसैन को हाजिर होने को कहा था। कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए शाहनवाज हुसैन सोमवार सुबह एसीजेएम-1 प्रवाल दत्ता की कोर्ट में पेश हुए। जहां उन्होंने बताया कि चुनाव के वक्त अधिकारियों की मनमानी बढ़ जाती है और फेमस होने के लिए मंत्रियों पर मुकदमा कर देते हैं। कोर्ट में पेशी के दौरान शाह्नावाह हुसैन के साथ विधायक इंजिनियर शैलेन्द्र और शाहनवाज के अधिवक्ता विष्णु देव भी मौजूद थें।
यह भी पढ़ें : – उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने एक साल पूरे होने पर जारी किया अपना रिपोर्ट कार्ड…