RANCHI : 1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लाउंड्रिंग के केस में बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मास्टरमाइंड था। भगवान भगत और टिंकल भगत पंकज मिश्रा के इशारे पर ही अवैध खनन का काम करते थे। इतना ही नहीं बगैर माइनिंग कंसेंट के दोनों के द्वारा कई एकड़ भूमि पर अवैध खनन किया गया। ईडी ने अपनी जांच में यह खुलासा किया है। बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को साहिबगंज के दोनों पत्थर कारोबारी भगवान भगत और टिंकल भगत को गिरफ्तार किया था।
3.18 एकड़ भूमि में अवैध खनन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी टिंकल भगत के द्वारा बंगला सकरूगढ़ में प्लाट संख्या 60 व 61 में 3.18 एकड़ भूमि में अवैध खनन किया जाता था। बगैर कंसेंट टू ऑपरेट यहां से 301510 टन (6934752 सीएफटी) पत्थर निकाले गए थे। टिंकल भगत ने मां रक्सी स्टोन वर्क्स के नाम पर भी भूतहा मौजा में प्लाट नंबर 76,77,78, 89 में अवैध खनन किया। यहां भी .86 एकड़ जमीन से 2247696 सीएफटी पत्थर अवैध तरीके से निकाले गए। टिंकल ने कमीशन के तौर पर पंकज मिश्रा को 40 लाख रुपये के करीब कैश दिए थे। ईडी की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि रेलवे से भी 20 रेक भगवान भगत ने बुक कराए थे। लेकिन स्टोन बिक्री के बाद पूरी राशि पंकज मिश्रा के खाते में क्रेडिट हुई।