CHATRA : राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद द्वारा 22 सूत्री मांगों को लेकर चतरा में विशाल रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व परिषद के जिलाध्यक्ष जेम्स मिंज व इंपा के जिलाध्यक्ष धनेश्वर यादव ने किया। रैली में राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के बैनर तले बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, सरना समिति के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। रैली सरना टोंगरी पकरिया से प्रारंभ होकर पोस्ट आफिस, केशरी चौक होते हुए डीसी ऑफिस पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। जहां वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। साथ ही कहा कि आंदोलन के दौरान आगामी 7 अगस्त को भारत बंद किया जायेगा।
उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन
इस दौरान राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम व राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचएन रेकवाल ने देश के आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 22 सूत्री मांगों को लेकर चार चरणों में देश के 31 राज्यों के 567 जिलों में एक साथ राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। जिसका आज जिलास्तर पर रैली प्रदर्शन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि आंदोलन के चौथे चरण में आगामी 7 अगस्त को भारत बंद किया जायेगा।
कई मुद्दों का करेंगे विरोध
आरएसएस और बीजेपी सरकार द्वारा आदिवासियों की पहचान खत्म करने व जल, जंगल, जमीन से बेदखल करने के लिए यूसीसी, भारत माला प्रोजेक्ट, आदिवासियों को वनवासी के नाम पर हिंदू घोषित करने, डीलिस्टिंग के नाम पर अधिकारों को छीनने का षड्यंत्र, मणिपुर में आदिवासी युवातियों को निर्वस्त्र घुमाने व ईवीएम का विरोध सहित कई मुद्दों को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है। मौके पर बहुजन क्रांति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर यादव, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ के अध्यक्ष पूनम यादव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के श्यामदेव मेहता, सुबास कुमार, अनिल मिंज, आनंद तिर्की, जोन पौर, सुरेश एक्का, देवनंदन भोगता, सबनम मिंज, अल्बरीना रुंडा, शबनम मिंज आदि शामिल थे।