JAMSHEDPUR : आगामी चुनावों के मद्देनज़र तमाम राजनितिक पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में इन दिनों जुटी हुई है। इसे लेकर जमशेदपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जिला इकाई की एक बैठक जिला कार्यालय में हुई। जिसमें पहले सभी ने दिवंगत नेताओं के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। विगत दिनों हुए तमाम विपक्षी पार्टियों के बैठक के बाद बुलाई गई इस बैठक में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। जिला महासचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार देश वासियों के अधिकार का दमन कर मनमानी पर उतारू है। देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है, किसान त्राहिमाम कर रहे हैं। युवा बेरोजगार बैठे है। ऐसे में कम्युनिस्ट पार्टी एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए चुनाव में उतरेगी। इस दमनकारी भाजपा सरकार से देश की जनता को मुक्ति दिलवाएगी।