[Team Insider]: भाजपा ने कमल का ही बटन दबाना, भूल नहीं जाना रे… गाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी का आज चुनावी गीत जारी किया है। इसकी जानकारी उत्तरप्रदेश ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पार्टी ने दी। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने आज अपनी चुनाव सामग्री के साथ ही थीम सॉन्ग को भी जारी किया है। उन्होंने इस गाने को स्वर देने वाले पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने उन सभी संकल्पों को पूरा किया जो हमारी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले जनता के सामने किए थे।
ट्वीट में इस गीत के बोल लिखे गए हैं-
प्रयागराज से मथुरा, काशी तक
यूपी भर में शंखनाद से
सुनाई पड़ती है यही हुंकार
यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। इन चरणों के तहत 10 फरवरी से मतदान शुरू होगा। पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी यूपी के जिलों से होगी। वहीं 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।