RANCHI : राजधानी रांची के राज भवन के पास भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं सड़कों पर बैठे नजर आई। HEC कर्मी इस बैनर तले अपनी मांगों को लेकर समर्थन पर उतरी। वहीं, साथ ही कई दिनों से आंगनबाड़ी सेविका भी अपने वेतनमान को लेकर सड़कों पर उतरीं।
भारतीय मजदूर संघ के नेता का कहना है कि राज्य सरकार भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले कर्मियों का जो भी वेतन संबंधित मांग है उस पर राज्य सरकार पहल नहीं करती दिख रही है। वहीं HEC कर्मियों की मांग पर भी राज्य सरकार की ओर से कोई पहल नहीं देखी जा रही है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided