RAMGARH : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर सुंदर नगर से भुरकुंडा पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद कर तीन आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा। गुप्त सूचना के आधार पर आज करीब सुबह 5:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि सुन्दर नगर भुरकुंडा स्थित ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार, पिता गुलाब खरवार, के द्वारा अवैध रुप से गांजा का खरीद विक्री किया जा रहा है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवायी हेतू वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए एसडीपीओ बिरेन्द कुमार चौधरी व थाना प्रभारी मयंक प्रसाद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें थाना प्रभारी भरकुंडा मयंक प्रसाद एवं एसआई अक्षय कुमार सशस्त्र बल शामिल है, तद्पश्चात पुलिस टीम के साथ समय करीब 05:45 बजे थाना से प्रस्थान किया तथा ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार सुन्दर नगर के घर पर पहुँचा एवं अनुमण्डल पुलिस पदा० के द्वारा व्यक्ति एवं घर की तलाशी हेतू विक्की खरवार को एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत् नोटिस दिया गया।
घर की तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार सा०- सुन्दर नगर, भुरकुण्डा, थाना- पतरातु (भु०) एवं रंजीत यादव उर्फ रंजीत राय, पिता-राजदेव राय, सा०-पटेल नगर, भुरकुण्डा, थाना- पतरातु (भु०) के घर से करीब 115 किलो अवैध गांजा की बरामद किया गया तथा इस काण्ड में राजकुमार यादव, पिता-भगवान राय, सा०-पटेल नगर, थाना- पतरातु (भु०) को भी गिरफ्तार किया गया एवं इस काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापामारी जारी है। इस संबंध में काण्ड दर्ज की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार दुसरा रंजीत यादव तीसरा राजकुमार यादव है। इस छापेमारी दल में मुख्य रूप से विरेंद्र कुमार चौधरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु ,पु.अ.नि. मयंक प्रसाद प्रभारी भुरकुंडा ओपी ,पु.अ.नि. अक्षय कुमार, स.अ.नि पुरन सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे।