बगहा में अवैध शराब करोबारी और बाइक चोरी के आरोपी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी में एसपी के साथ एएसपी अभियान व रामनगर एसडीपीओ नन्द प्रसाद के साथ कई थानों की पुलिस मौजूद रही। है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान करीब तीन दर्जन संदिग्ध बाइक के साथ 60 लीटर देशी चुलाई शराब को जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी व चोर घर छोड़कर फरार हो गए।
इस मामले में बगहां एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर बगहा पुलिस ने जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में कार्रवाई की है। जिसमे 30 से अधिक बाइक को ज़ब्त कर रामनगर थाना ले जाया जा रहा है जितने बाईक का कागज होगा उसे छोड़ दिया जाएगा। जो बाईक चोरी कि होगी उसे कानूनी कार्रवाई करते हुए जब्त कर आगे की कार्रवाई किया जाएगा। वहीं अवैध शराब निर्माण में शामिल धंधेबाजों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस की इस रेड व बड़ी कार्रवाई से चोरों औऱ शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।