इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से सामने आ रही है। जहाँ पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने 25 से अधिक मामलों में कुख्यात अपराधी राकेश सिंह को धर दबोचा है। उसके साथ उसके 5 सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। बताया जाता है गिरफ्तार अपराधी राकेश सिंह पर सीतामढ़ी शिवहर और मोतिहारी जिले में दर्जनों संगीत मामले पहले से दर्ज है इस मामले को लेकर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देशी पिस्तौल पांच जिंदा कारतूस समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए हैं।