67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक मामले में EOU की पटना टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़हरा के BDO जयवर्धन गुप्ता को EOU ने हिरासत में लिया है। जिसे EOU की टीम बड़हरा स्थित आवास से पटनालेकर आयी। इन पर BPSC परीक्षा में धांधली करने का आरोप लगा है। जयवर्धन गुप्ता VKS कॉलेज में मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थे।
एसआइटी की टीम गठित
BPSC पेपर लीक मामले में अबतक का यह पहला केस है। हालांकि दर्ज एफआईआर (कांड संख्या 20/22) में किसी को अभियुक्त फिलहाल नहीं बनाया गया है। अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है । EOU की टीम द्वारा अभी भी पूछताछ जारी है। वहीं पटना में भी कई लोगों से पूछताछ चल रही है । EOU की टीम द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग से भी कई प्रकार की जानकारी देने को कहा गया है। एसपी सुशील कुमार के नेतत्व में इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने एसआइटी की टीम बनायी है। जिसमें 14 सदस्य हैं।
प्रिंसिपल समेत कुछ कर्मचारी से पूछताछ
इस टीम में साईबर एक्सपर्ट से लेकर ट्रेंड डीएसपी ओर इन्स्पेक्टर को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि BPSC) की 67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक हो गई थी। जिसके कारण परीक्षा रद्द कर दी गयी। सीएम नीतीश कुमार ने कल कहा था कि किसी को बख्सा नहीं जाएगा। अधिकारियों जांच का आदेश दे दिया गया है। वहीं मामले की जांच करने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को दी गई है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने जांच के क्रम में आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कुछ कर्मचारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
शुरूआती जांच में यह पाया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा का पेपर आरा के कुंवर सिंह कॉलेज से हुआ था। वहीं प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह और सेंटर मजिस्ट्रेट जयवर्द्धन गुप्ता से पूछताछ की गई है। वहीं EOU के ADG नैयर हसनैन खान खुद केस की मोनिटरिंग कर रहें है।
यह भी पढ़ें : – BPSC Paper Leak जदयू के लिए बनी चुनौती, दोषी को पाताल से निकाला जाएगा