बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के प्रश्न-पत्र वायरल होने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की है। वहीं गिरफ्तार हुए अभियुक्त 32 वर्ष संजय कुमार (Sanjay Kumar) बताया जा रहा है। जिससे पटना के मछुआ टोली से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि मामले की जांच एवं अनुसंधान ईओयू के तहत गठित विशेष अनुसंधान दल द्वारा किया जा रहा है।
संजय कुमार गिरफ्तार
वहीं गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार के पास से पेपर लिक मामले के मास्टर माइंड आनंद गौरव उर्फ पिन्टू यादव से परीक्षा के दिन और परीक्षा से पूर्व कई बार बात-चीत करने का सबूत मिला है । साथ ही बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा यह खुद डमी परीक्षार्थी के रूप में शामिल हुआ था । वह परीक्षा वाले दिन सुबह 03.00 बजे से ही पटना में आनंद गौरव उर्फ पिन्टू यादव के साथ था।
बैंक अकाउंट की चल रही जांच
बताया जा रहा है कि वह पिंटू यादव और साथी अभियुक्तों के साथ मिल-कर परीक्षा में गलत तरीके से शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को खोजा करते थे और फिर उन्हें पिन्टू यादव से मिलवाकर पैसे की उगाही करते थे। हालांकि इस संबंध में संजय कुमार के बैंक अकाउंट एवं अन्य वित्तीय लेन-देन के बारे में पता लगाया जा रहा है। हालांकि पेपर लेक मामले में अभी भी जांच चल रही है और जल्द ही दोषियों के पूरे पूरे गिरोह के खिलाफ सबूत के आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।