सुपौल के राघोपुर थाना पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 246 किलो गांजा और एक कार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 80000 नकदी और 2 मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया है। तस्करों में एक सुपौल का तो दूसरा सहरसा का रहने वाला है। इनकी पहचान सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के थलहागांव निवासी रंजीत यदव और सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के खोरावखर गांव निवासी दिनेश यादव के रूप में हुई है।
बेतिया में अपराधियों का आतंक, 24 घंटे में तीन जगह चाकूबाजी
छुपाकर रखा था गांजा, दूसरे जगह भेजने की थी तैयारी
राघोपुर थाना में वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि राघोपुर थाना क्षेत्र में तस्कर द्वारा गांजा छुपाकर रखने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर 8 फरवरी को राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केशरी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा थलहा गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी में थलहा निवासी रंजीत कुमार यादव के घर से 142 किलो गांजा और दरवाजे पर खड़ी कार से 104 किलो गांजा बरामद हुआ है। इसके बाद रंजीत कुमार यादव को हिरासत में ले लिया गया। उसकी निशानदेही पर तस्कर गिरोह के एक अन्य सदस्य सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के खोरावखर गांव निवासी दिनेश यादव को 80000/- रुपए और एक मोबाइल के साथ हिरासत में लिया गया। पूछताछ में बताया कि गांजा को दूसरे जगह भेजने के लिए इकट्ठा किया गया था। पुलिस हिरासत में लिये गए दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।