बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करों में कोई कमी नहीं आ रही है। पुलिस इसको रोकने के लिए लगातार नए-नए हथकंडे अपना रही हैं, पुलिस प्रशासन इसके लिए विशेष पहल भी कर रही है, फिर भी शराब तस्कर शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर से हैं। जहां नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। बताया जा रहा है कि शराब की बड़ी खेप भवानीपुर होते हुए खगड़िया की ओर जा रही थी।
बिहार में मौसम ने बदली करवट, गर्मी के साथ होगी लू की दस्तक
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक नवगछिया सुशांत कुमार सरोज का कहना है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप खगड़िया की ओर जा रही है। जिसको लेकर भवानीपुर पुलिस के द्वारा एनएच 31 पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक कार का ड्राइवर गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा होकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में शराब की बोतल मिली। जिसके बाद पुलिस शराब माफियाओं और वाहन मालिक का पता करने में जुटी हुई है।