सारण जिले के सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में शराब का धंधा काफी फल-फूल रहा हैं इसको रोकने के लिए माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके बावजूद भी शराब तस्करों में कमी नहीं आ रही हैं। मंगलवार को नयागांव थाना क्षेत्र के गंगा पार दियारा अब्दुलही खुटहा में व्यापक स्तर पर एलटीएफ तथा नयागांव पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इस छापेमारी में तीन शराब की भट्ठियों को धवस्त किया गया, जबकि 4500 लीटर जावा तथा पास को बहा दिया गया। वहीं 100 लीटर देसी शराब को जप्त किया गया। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद शराब धंधेबाजो में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस के आने की सूचना मिलते ही शराब तस्कर वहां से फरार हो गए।
बता दें कि सोनपुर प्रखंड के दियारा में अभी भी लगभग एक सौ से ऊपर शराब की भट्ठियां संचालित है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस दो-चार शराब की भट्ठी पर कार्रवाई करती है जिसके कुछ दिन बाद ही उसके बगल में एक नया दूसरा भट्टी संचालित हो जाता है। सोनपुर के सबलपुर दियारा, गंगाजल दियारा, परमानंदपुर दियारा, रहीमपुर दियारा के अलावा नयागांव थाना क्षेत्र के खूंटहा, छितु पाकर समेत कई स्थानों पर शराब की भट्ठियां संचालित है। इसके अलावा सोनपुर के शिकारपुर, चित्रसेनपुर, फकराबाद आदि स्थानों पर कई घरों में शराब बनाकर बेचे जाते हैं। लगातार हो रही छापेमारी से शराब के धंधे बाजो में हड़कंप मचा हुआ है।