बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर चल रही बैठक पूरी को गई है।करीब 2: 30 घंटे तक चली 15 विपक्षी दलों की बैठक में 2024 के चुनाव में साथ लड़ने के लिए चर्चा हुई। बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर भी चर्चा हुई है। सभी दलों के नेता ने बैठक में अपनी-अपनी बात रखी है। विपक्षी दलों की अगली बैठक में 12 जुलाई की बैठक शिमला में होगी।
बैठक में हुई चर्चाएं
ऐसी खबर है कि चर्चा की शुरुआत नीतीश कुमार के उद्घाटन भाषण से हुई। इसके बाद सभी दलों के नेताओं ने बारी-बारी से अपनी बात रखी। एक और जहां केजरीवाल के समर्थन में उद्वव ठाकरे ने दिल्ली में लाए जा रहे अध्यादेश के खिलाफ समर्थन देने की मांग की। जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से अध्यादेश पर संसद के अंदर चर्चा करने की बात कही। इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल ने धारा 370 पर उनका स्टैंड साफ नहीं रहने की याद दिलाई। वही ऐसी भी खबर मिली है कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के रवैये को लेकर भी सवाल उठाया। इसके अलावा कई अन्य बातों पर भी विपक्षी दलों के बीच चर्चा हुई।