CHATRA : जिले में सक्रिय अवैध शराब कारोबारियों और माफियाओं के विरूद्ध चतरा पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर तस्करों और नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। राजपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड-बिहार बॉर्डर पर स्थित जंगली इलाके में संचालित अवैध नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए तस्कर को धर दबोचा है।
गुप्त सूचना के आधार की गयी कार्रवाई
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के बसरिया टोला गांव निवासी अभिषेक कुमार के घर में संचालित अवैध नकली मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया है। साथ ही मौके से अवैध नकली जहरीली शराब बनाने वाले माफिया सह मिनी शराब फैक्ट्री संचालक अभिषेक कुमार को भी टीम पकड़ने में सफलता पाई है।
तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभिषेक कुमार के घर में छापामारी की गई। अभियान के दौरान उसके घर में मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री संचालित होते रंगे हाथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि मिनी फैक्ट्री का संचालन और नकली जहरीली शराब बनाते अभिषेक कुमार को भी मौके से पकड़ा गया है। थाना प्रभारी ने बताया 40 लीटर कच्चा स्प्रिट, विभिन्न कंपनी का 449 खाली विदेशी शराब का बोतल, विभिन्न विदेशी शराब कंपनी का 260 बोतल का ढक्कन और चार किलो विदेशी शराब बनाने में प्रयोग किये जाने वाला रंग बरामद किया गया है। शराब माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियान में राजपुर थाना के एएसआई समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।