बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 13 वर्षीय नाबालिग को 28 दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दु’ष्कर्म किया गया। उसके बाद अपहरण करने वालों ने लड़की के घर वाले को कॉल कर सरैया बुलाया और लड़की को उन्हें सौंप दिया। इस घटना ने सभी को हैरानी में डाल रखा है। रविवार को पीड़िता मां के साथ नगर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मामले में एफआईआर के लिए मां ने आवेदन सौंपा है।
राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, संसद में ली एंट्री
9 जुलाई को हुआ था अपहरण
इस घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है। घटना नौ जुलाई की रात की बताई जा रही है, जब लड़की के घर वाले सो रहे थे। उसी वक्त सरैया थाना के जैतपुर ओपी इलाके के सिसवनिया गांव के आरोपी कई लोगों के साथ घर में घुसे और 13 वर्षीय लड़की को उठाकर गाड़ी से ले गए। परिवार वालों ने जब विरोध कारण चाहा तो उनके साथ मारपीट की गई। लड़की के अपहरण होने के बाद पीड़ित मां ने लेकिन पुलिस ने उस स्तर पर कार्रवाई नहीं की।
पीड़िता की मां ने दर्ज कराया केस
पीड़िता की मां ने बताया की पांच अगस्त की रात को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारी बेटी सरैया चौक पर है आकर ले जाओ। जिसके बाद पीड़िता की मां मोहल्ले के लोगों के साथ वहां पहुंची और लावारिस स्थिति में अपनी बेटी को पाया। घर लौटने के बाद बेटी ने अपनी आपबीती बताई। उसने बताया कि अपहरण करने वाले युवकों ने अपने दोस्त के साथ मिल कर उसके साथ कई बार गंदा काम किया। जिसके बाद लड़की की मां ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
आरोपियों से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के साथ सोमवार को न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। पीड़िता के बयान के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि सरैया के आरोपित से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। वह नंबर लेकर बात करने लगा। घर से उठाकर ले जाने के बाद छह दोस्तों के साथ मिलकर गंदा काम किया।