पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भागलपुर का जेएलएनएमसीएच, मुजफ्फरपुर का एसकेएमसीएच और गया का एमएमसीएच 2500-2500 बेड के होंगे। पटना स्थित एनएमसीएच में 2500 बेड किए जाएंगे। मंगलवार को नीतीश आईएमए के 96वें वार्षिक अधिवेशन में उपरोक्त घोषणा की। कहा कि पीएमसीएच को अंतर्राष्ट्रीय अस्पताल बनाया जा रहा है। यहां तीन फेज में 5400 से अधिक बेड का अस्पताल बनेगा। ऐसा अस्पताल फिर पूरी दुनिया में कहीं नहीं रहेगा।
दरभंगा में बन रहा एम्स
मुख्यमंत्री ने दरभंगा में भी एम्स बनवाया जा रहा है। वहां कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाएगा। दरभंगा एम्स में भी 2500 बेड रहेंगे। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों के कार्य की भी सराहना की। कहा कोरोना की लहर में डॉक्टरों ने बेहद अच्छा काम किया है। अपनी सेवा देने के दौरान कई डॉक्टर पॉजिटिव हुए। वो ठीक होने के बाद वापस मरीजों के इलाज में लग गए। फिर कोरोना टीकाकरण में भी इनका सराहनीय सहयोग रहा है।
आबादी के आधार पर बिहार का तीसरा स्थान
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में आबादी के आधार पर बिहार का तीसरा स्थान है। वहीं, क्षेत्रफल के आधार पर हम 12वें स्थान पर हैं। बिहार के बजट का सबसे ज्यादा पैसा स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च किया जाता है। शराबबंदी के फैसले की चर्चा करते हुए कहा कुछ लोग खिलाफ हैं। जबकि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में लिखा है कि शराब पीने से 30 लाख लोगों की मौत हुई है।