उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य 27 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस दौरान 8 ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा, जबकि 62 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कैंसिल होने वाली ट्रेनों में सहरसा-आनंद विहार, गरीब रथ स्पेशल, बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, बापूधाम, मोतिहारी-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस शामिल हैं।
इसके अलावा वैशाली सुपरफास्ट, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, सप्त क्रांति एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, पूरबिया एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, राप्ति सागर एक्सप्रेस समेत 51 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन का परिचालन किया जाना है। 8 ट्रेनों को रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण कर परिचालन किया जाएगा, जबकि तीन ट्रेनों का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा हो जाने से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही ट्रेनों के विलंबन में कमी आने के साथ ही गति बढ़ेगी।
ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस – 23 से 26 अक्टूबर तक
ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस – 24 से 27 अक्टूबर तक
ट्रेन संख्या 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल – 20, 23 और 27 अक्टूबर तक
ट्रेन संख्या 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल – 21, 24 और 28 अक्टूबर तक
ट्रेन संख्या 04032 आनंद विहार-सहरसा गरीब रथ स्पेशल – 27 अक्टूबर तक
ट्रेन संख्या 04031 सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल – 28 अक्टूबर तक
ट्रेन संख्या 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी सत्याग्रह एक्सप्रेस – 19, 21, 23 और 26 अक्टूबर तक
ट्रेन संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस – 20, 22, 24 और 27 अक्टूबर तक