बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राजधानी पटना समेत समूचे प्रदेश में तस्करी बदस्तूर जारी है। वहीं आज एक्साइज कमिश्नर बी कार्तिकेय धनजी (B Kartikeya Dhanji) ने बयान जारी किया है। कमिश्नर ने बताया कि ड्रोन की मदद से 26 लाख जाबा महुआ नष्ट किया है। वहीं गंगा गंडक सोन घाघरा इलाकों की मैपिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि मार्च महीने में 62 ट्रायल पूरे हुए हैं। जिसमें 52 लोगों को सजा मिल चुकी है। वहीं फरवरी माह में ट्रायल की संख्या 82 थी। उत्पाद आयुक्त ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कई जिलों में संदिग्ध मौत मामले में बांका में पोस्टमार्टम नही हुआ। वहीं भागलपुर में पोस्टमार्टम हुआ है जिसमें जांच और अनुसंधान चल रहा है। हालांकि यह प्रारंभिक रिपोर्ट है।
3078 अभियुक्त की गिरफ्तारी
कमिश्नर ने कहा कि पटना में बरामद शराब नकली हो सकती हैं चुकी वहां मानक के अनुसार शराब बन ही नही सकती हैं। हालांकि अभी अंतिम निष्कर्ष पर नही पहुंचा जा सकता है। तीनों जिला में हुई मौत पर उत्पाद आयुक्त ने कहा कि आगे जो भी जांच होगी उसके बाद ही कार्रवाई होगी। उत्पाद आयुक्त ने बताया कि ट्रायल की संख्या में तेजी आई हैं और मार्च में 62 ट्रायल पूर्ण ही चुका है और अभी तक 52 लोगों को सजा हो चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि 13 से 19 मार्च तक 21 हजार 545 छापेमारी की गई और 3058 अभियोग दर्ज हुए। 3078 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई। वहीं 1 लाख 434 लाख लीटर शराब बरामद किये गए। जब्त वाहनों की संख्या 586 है और होम डिलीवरी के तहत 702 लोग गिरफ्तार किए गए।